प्रभु येशु मसीह का आज का विचार, तुम अगर उपवास करते हो तो इस तरह किया करो


मत्ती 6:16-18

16 जब तुम उपवास करो, तो कपटियों की नाईं तुम्हारे मुंह पर उदासी न छाई रहे, क्योंकि वे अपना मुंह बनाए रहते हैं, ताकि लोग उन्हें उपवासी जानें; मैं तुम से सच कहता हूं, कि वे अपना प्रतिफल पा चुके।

17 परन्तु जब तू उपवास करे तो अपने सिर पर तेल मल और मुंह धो।

18 ताकि लोग नहीं परन्तु तेरा पिता जो गुप्त में है, तुझे उपवासी जाने; इस दशा में तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा॥

No comments:

Post a Comment

प्रभु येशु मसीह का आज का विचार, पार्थना के विषय में - आप पार्थना इस प्रकार किया करो

  मत्ती 6:5-15 5   जब   तुम   प्रार्थना   किया   करो ,  तो   जैसे   लोग   कपटियों   के   समान   प्रार्थना करते है , वैसे न करो ,  क्योंकि...